जिस व्यक्ति ने अपराध किया है या जिसने उसके छोटे अपराधों को बढ़ावा दिया है, मुझे लगता है कि जिसने उसके छोटे अपराध को बढ़ावा दिया है, वह एक बड़ा दोषी है, क्यों की बाहुबली राजनेता सबसे पहले अपने मतलब के लियें इनका उपयोग करते हैं, क्यों की ये इनमें अपना अक्स देखते हैं।
और ये छोटे अपराधी धीरे-२ इनके अक्स का हू बहू रूप ले कर राजनीति में प्रवेश कर जाते हैं, क्यों की ये इनके लियें सबसे सुरक्षित(या इनका Safe-House ) होता हैं।
लेकिन ये प्रथा खत्म करनी पड़ेगी। क्यों की देश को अब इनकी जरुरत है नहीं। जैसे कोई आम व्यक्ति का अगर कोई आपराधिक रिकॉर्ड होता हैं तो उसे सरकारी नौकरी नहीं मिलती लेकिन ये अपराधी या बाहुबली सरकार चला सकते है ऐसा क्यों,एक समान कानून हो सबके लिये, एक देश एक कानून।