मैं क्या करूं, क्या ना करूं
दे-दे वजह तू, वो मैं करूं।
मिला है तू मुझे वर्षों के बाद,
खुश हो गया दिल करके इंतजार।
तू जो बता दे, वो मैं करूं,
मैं क्या करूं, क्या ना करूं
दे दे वजह तू, वो मैं करूं।
ओ रे हवा तू , मुझको बता?
कैसे समय को, रोके यहाँ,
ये ऐसा है, जो रूकता नहीं
मिली है जो खुशी, थमता नहीं
याद मैं उसे क्यों न करूं।
मैं क्या करूं, क्या ना करूं
दे-दे वजह तू, वो मैं करूं।