जो आज के समय में हमें पता होना चाहिए , क्योंकि इन से प्रेरित होकर ही हम अपना नजरिया बदल सकते हैं। और जब नजरिया बदलेगा तब जाकर ही हम बदलेंगे। अगर आपको उनकी जीवनी पढ़नी है तो इस लिंक पे जाए “स्वामी विवेकानन्द” देशभक्त संन्यासी
१. उठो,जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये।
“Arive, Awake and do not stop until the goal is reached.”
२. दिल और दिमाग के टकराव में, दिल की सुनों।
“In a conflict between heart and the brain, follow your heart.”
३. जब तक जीवन है सीखते रहो, क्योंकि अनुभव ही सबसे श्रेष्ठ शिक्षक है।
“Keep learning while life is; because experience is the best teacher.”
४. जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी शानदार होगी।
“The harder the conflict, more glorious the triumph.”
५. कोई और तुम्हारी मदद नहीं कर सकता,अपनी मदद स्वयं करो,आप ही खुद के अच्छे मित्र हैं और सबसे बड़े दुश्मन भी।
“Nobody else can help you, help yourself, you yourself is your bestfriend and enemy too.”
६. जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते, आप भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते।
“You cannot believe in God until you believe in yourself.”
७. दिन में कम से कम एक बार खुद से जरूर बात करें, अन्यथा आप एक उत्कृष्ठ व्यक्ति के साथ एक बैठक गंवा देंगे।
“Talk to yourself ones in a day, otherwise you may miss meeting an excellent person in this world.”
८. सभी शक्तियां आपके अंदर है, आप कुछ भी और सब कुछ कर सकते हैं।
“All power is within you, you can do anything and everything.
९. किसी दिन,जब आपके सामने कोई समस्या ना आये तो आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
“In a day, when you don’t come across any problems, you can be sure that you are travelling in a wrong path.”
१०. भरोसा भगवान पर है,तो जो लिखा है तकदीर में वही पाओगे, भरोसा खुद पर है तो भगवान वही लिखेगा जो आप चाहोगे।
“If you have faith in God you will only get what is their in your destiny, but if you have faith in yourself then God will write what you want.”
११. एक विचार लो; उस विचार को अपना जीवन बना लो; उसके बारे में सोचो, उसके सपने देखो, उस विचार को जियो अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो, और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो, यही सफल होने का तरीका है।
“Take up one idea; make that one idea your life; think of it, dream of it, live on that idea let the brain, muscles, nerves, every part of your body be full of that idea and just leave every other idea alone, This is the way to Success.”
१२. अपने जीवन में जोखिम लीजिए; अगर आप जीत जाते हो तो आप नेतृत्व करोगे, अगर आप हार जाते हो तो दूसरों को रास्ता दिखा सकते हो।
“Take risk in your life; If you win, you can lead, If you loose, you can guide.”
१३. खुद को कमज़ोर समझना सबसे बड़ा पाप है।
“The greatest sin is to think yourself weak.”
१४. जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है, शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक तौर पे; उसे जहर के समान त्याग दो।
“Anything that make weak you Physically, Intellectually and spiritually; reject it as Posion.”
१५. जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाओगे, खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।
“Whatever you think that you will be; If you think yourself weak, weak you will be, if you think yourself strong, you will be. “