भारत में अपने बल्ले से हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले धोनी ने आज Social media के माध्यम से क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। थोड़ी राहत भरी खबर उनके फैन के लिए ये है की वो आईपीएल में खेलते रहेँगे।
माही भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं जिन्होंने हमें क्रिकेट के दो प्रारूपों में विश्व कप दिलाया है। हमें ख़ुशी से ओत-प्रोत होने के कई पल दिये हैं, इन पलों के लिये उन्हें धन्यवाद।
कुछ चीजें हम चाहते हैं की हमेशा ऐसी ही रहे, क्योंकि हमें उनकी आदत सी हो गई हैं, धोनी को लेकर भी कुछ ऐसा ही हैं। हम सबको उनकी बैटिंग पर इतना भरोसा था की क्रिकेट मैच में अगर भारत बुरी परिस्थिति में हो तो लोग ये सवाल पूछ कर तसल्ली कर लेते है, की चलो अभी धोनी है।