असली सिनेमा को दर्शाती है परीक्षा। प्रकाश झा ने अपने निर्देशन से एक बार फिर समाज में शिक्षा के प्रति जो असमानता व्याप्त हैं उसे सबके सामने ला कर रख दिया। उस असमानता का सामना करने का दर्द वो ही समझ सकता हैं जिसने इसको खुद अनुभव किया हो, सबके बस का नहीं हैं ये। लेकिन इस दर्द को इस फिल्म के सभी पात्रों ने बखूबी बयां किया हैं। फिल्म की कहानी का संवाद आपको बांधे रखेगा, मेरा तो ये मानना है की आप एक Sitting में इसे देख लेंगे, जबरदस्त फिल्म हैं।
परीक्षा मूवी सारांश:
परीक्षा हमारे अंदर कितना ज्ञान हैं उसकी होनी चाहिये ना की भाषा की लेकिन हमारे देश में आज भी ज्ञान से ज्यादा इंग्लिश बोलने वालों की इज्जत की जाती हैं ये सही नहीं हैं। हमें अपनी सोच बदलनी पड़ेगी, पुरानी शिक्षा नीति जो थी उसमे काफी कमियाँ थी। जिसे मोदी जी ने नई शिक्षा नीति 2020 ला कर कुछ सुधर करने की कोशिश तो की हैं, बस ये कोशिश धरातल पे सही ढंग से उतर जाये।
परीक्षा मूवी रेटिंग:
इस फिल्म को अगर पूरे स्टार न दु तो ये सही नहीं होगा, फिल्म है ही ऐसी जो भी ये पोस्ट पढ़ रहा हैं उसे जरूर देखनी चाहिये।
रेटिंग:*****5/5
परीक्षा मूवी zee5.com पर देख सकते है ।
Great movie