जैसा की आप सब जानते ही हैं की इस कोरोना महामारी में कई करोड़ लोगो की नौकरियां चली गयी हैं और क्योंकि हम ने कभी ऐसी वैश्विक महामारी नहीं झेली इसलिए हम इसके लिए तैयार नहीं थे। पहले हम लोग पैसों की बचत पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे और कुछ जरूरी चीजों के साथ साथ कुछ गैर जरूरी चीजों खर्च करने में नहीं हिचकिचाते थे। इसलिए आज जो सबसे बड़ा संकट हमारे सामने ये है की हमारे कुछ ऐसे खर्चे हैं जो की फिक्स हैं जिसको हमे किसी भी कीमत पर करना ही करना है जैसे की खाने-पीने का सामान, अगर किराये के मकान में रहते हैं तो किराया देना ही देना है स्कूल वाले भी अब ऑनलाइन क्लासेज चलाने के नाम पर फीस मांग रहे हैं इसलिए अब हमें बच्चों का साल बर्बाद न हो इसलिए फीस देने के बारे में भी सोचना पड़ रहा है। जिन लोगों ने लोन ले रखा है उन्हें अब लोन की क़िस्त चुकाने का टेंशन भी होने लगा है और भी कई प्रकार के खर्चे हैं जो की हमारे लिए सिरदर्द बन गए हैं।
इस मुश्किल समय में कुछ एक्सपर्ट्स अर्थशास्त्रियों और कुछ अनुभवी मनी मैनेजमेंट के विशेषज्ञों द्वारा कुछ सुझाव नीचे दिए गए हैं जिनमे से कुछ शायद आप के काम आ सके
अपने फालतू के खर्चों पर तुरंत रोक लगाये
ये कोरोना महामारी कब खत्म होगी हमें नहीं पता। इसलिए जब तक ये खत्म नहीं होती तब तक हमें पैसों की बचत करना अनिवार्य कर देना चाहिए, ताकि ये बचत का पैसा हम उन चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकें जो हमारे जीवन जीने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं। अगर हम लोग एक लिस्ट बना लें जिसमे एक तरफ जरूरी चीजें और दूसरी तरफ़ ग़ैर जरूरी चीजों को लिख के रख लें। उदाहरण के तौर पर देखें तो हमारे जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी खाने-पीने का सामान है और वहीं पर बाइक ऐसी चीज है जो काम में आती तो है लेकिन इस समय इतनी जरूरी नहीं है इसलिए अगर हम इस समय बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और हमे अच्छे से पता है की बाइक खरीदने से हमारा जरूरी चीजों का बजट गड़बड़ा सकता है तो हमें इस समय बाइक खरीदने से बचना चाहिए क्यों की बाइक तो हम बाद में भी खरीद लेंगे जब हमे दूसरी जॉब मिल जाएगी और तब तक हमे अपने पैसे बचा कर रखना चाहिए। अगर आप ने टीवी देखने के लिए कोई डिश लगवा रखा है तो आप उसमे से कुछ ऐसे चैनलों को हटवा सकते हैं जो आप नहीं देखते लेकिन उसका पैसा आप देते हैं इस तरह हर महीने आप को कुछ पैसों की बचत होने लगेगी। ऐसे ही कई प्रकार के फालतू खर्चे और भी होंगे जिस पर आप पहले ध्यान नहीं देते थे लेकिन अब समय आ गया है कि आप उन्हें पहचाने और उनपर तुरंत रोक लगाएं।
अपनी सैलरी का 6 गुना बजट भविष्य में आपातकालीन स्थिति लिए रखें:
इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है आप के रोजमर्रा के खर्चों और किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए आप के पास पैसे होने चाहिए। ये पैसा कम से कम आप की सैलरी के 3 गुना होना चाहिए और अगर आप इसको बढ़ाकर 6 गुना या 12 गुना कर ले तो और अच्छा होगा। उदाहरण के तौर पर इसे समझे तो अगर आप की सैलरी 10000 है तो आप को कम से कम 30000 रुपया रखना चाहिए और अगर आप इसको बढ़ाकर 60000 या 120000 कर ले तो आप ज्यादा आसानी से अपना सब काम कर पाएंगे।
अगर आपने कोई लोन ले रखा है तो उसे समय से पूर्व जमा न करें:
जैसा की नार्मल टाइम में होता था इस कोरोना से पहले की हम अपने लोन की किस्त समय से पहले भी भर देते थे और जिससे हमे कुछ छूट मिल जाती थी और हमें कुछ फायदा हो जाता था। लेकिन ये समय वैसा नहीं है इसलिए थोड़े से लाभ के लालच में आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस समय दूसरी जॉब मिलना भी बड़ा मुश्किल है इसलिए आप को पैसे खर्च करने का हरेक निर्णय बड़े ही सोच समझकर और सख्ती से लेना होगा। इसलिए लोन की किस्त हमेशा टाइम पर ही दें पहले देने की गलती न करें।
अपने बीमा के प्रीमियम का भुगतान समय से करें:
इस समय बीमा का प्रीमियमं जमा करने को भी आप को जरूरी चीजों में ही शामिल करना चाहिए। मान लीजिए आप ने कोई हेल्थ बीमा प्लान ले रखा है और आप को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़े तो हॉस्पिटल का सारा खर्च आप की बीमा कंपनी उठाएगी।
आप किसी भी ऐसी जगह निवेश न करें जो जोखिम भरा हो:
इस समय स्टॉक मार्केट में कुछ कंपनियों के स्टॉक 55 – 60 % तक गिर गए हैं ऐसे अनिश्चित समय में अगर आप शयेर मार्केट में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आप को भरी नुक्सान भी हो सकता है और आप की पूंजी डूबने की नौबत भी आ सकती है। इस समय आप का ध्यान ज्यादा फ़ायदा से हटाकर इस पर लगाना चाहिए की कम से कम नुक्सान हो। ये समय सुरक्षित रह कर बचत करने का है न की जोखिम उठाकर पूँजी भी गवा देने का।
आप को इस समय उधार सोच समझ कर लेना चाहिए:
इस समय अगर आप को उधार लेने की जरूरत पड़ रही है तो कोशिश करें कि उधार उनसे लें जो बिना ब्याज के पैसे देने को तैयार हों जैसे आप के सगे संबंधी या मित्र। दूसरा उपाय ये हो सकता है की की आप अपने भविष्य निधि में जमा पैसों में से कुछ पैसे निकाल लें। मै आप को ये बताना चाहूंगा कि इस समय बहुत से लोग अपने भविष्य निधि में से पैसा निकाल के अपना काम चलाने पर मजबूर हैं। आखिरी रास्ता बचता है लोन लेना।
अगर आप को लोन लेना मजबूरी हो गया है तो आप को एक बात ये ध्यान में रखनी है की कभी भी लोन ऐसा न लें जिसपे ब्याज की दर बहुत ज्यादा हो जैसे कि क्रेडिट कार्ड लोन। इस समय गोल्ड लोन लेना ही सबसे अच्छा उपाय होगा।
कुछ ऐसे तरीके खोजने का प्रयास करते रहें जिससे कुछ अतिरिक्त आय हो सके:
आप को लगातार दूसरी जॉब खोजने का प्रयास करते रहना है इसके लिए आप अपना बायोडाटा जॉब पोर्टल पर अपलोड करते रहना चाहिए और साथ ही आप को ऐसे लोगों के संपर्क में रहना चाहिए जो आप को जॉब दिलवाने में मदद कर सकते हैं। इस समय आप को अपनी स्किल को और अच्छा करना चाहिए। आप फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट्स पाने का भी प्रयास कर सकते हैं। इस समय कोई भी मौका पैसा कमाने का मिले भलेवो छोटा क्यों न हो तब तक आप को कर लेना चाहिए जब तक आप को जॉब न मिल जाये।
मैं आप लोगों के अच्छे भविष्य की कामना करता हूँ।
Sahi hai bhai