बचपन में कहीं पढ़ा था कि हमारे देश के लोगों में हर तरह का सामर्थ हैं बस उन्हें एक सही अगुवा चाहिए और वो सही अगुवा कई मौकों पर मिले भी हैं , जैसे आजादी से पहले दो तरह के दल थे जिन्हे हम क्रमशः नरम और गरम-दल से सम्बोधित करते हैं। जिनके अलग -अलग अगुवा थे जैसे : नरम-दल के अगुवा “महात्मा गाँधी जी” और गरम-दल के अगुवा “नेताजी सुभाष चन्द्र बोस” देश के लोग इनकी हर एक बात सुनते थे और इनके दिखाए हुए मार्ग पे चलते थे।
आज के भारत में भारतीयों का जैसे अगुआ चाहिए कुछ वैसे ही मोदी बनकर उभरे हैं। मोदी ने समय-समय पर देश के लोगों को एक योद्धा बनकर लड़ना सिखाया हैं कभी नोटबंदी करके भ्रष्टाचारियों से लड़ना हो या Lockdown करके Corona Warrior बनकर कोरोना से लड़ना हो या फिर Exam Warriors बनकर बच्चों को एग्जाम के डर से बहार निकलना हो उन्होंने हर-बार एक नई रणनीति से काम किया और कई बार पुरे देश का उन्हें भरपूर साथ मिला और वो अपने प्रयास में सफल रहें ।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर उनके द्वारा रचित पुस्तक “एग्जाम वारियर्स”, जिसमें उन्होंने “25 मंत्र” दिये हैं, को जानते हैं। जिसके द्वारा उन्होंने हमें एग्जाम से कैसे डील करना है बताया है।
परीक्षा में सफलता के लिए मोदी के 25 मंत्र
“Exams are like festivals, Celebrate them.”
“Exams test your current preparation not you.”
“Laugh in and Laugh out.”
“Be a warrior not a worrier.”
“Knowledge is permanent persue it.”
“Be in competition with yourself.”
“It’s your time make the most of it.”
“Live in present.”
“Utilize latest technology.”
“To do your best, take adequate rest.”
“Sleep well.”
“All work no play makes Jack a dull boy.”
“Focus on your strengths and build your confidence.”
“Revise , Be wise.”
“Little things matter observes exam discipline.”
“Your exam, your methods choose your own style.”
“Presentation: The way you present your work is important.”
“To cheat is to be cheap.”
“The answer sheet is one- way ticket.”
“Discover yourself:- Experience all that life offers.”
“India is incredible. Travel and explore.”
“As one journey ends , another begins.”
“Aspire not to be, but to do.”
“Be grateful.”
“Practice yoga regularly.”