Podcasting digitial की दुनिया में एक नई लहर की तरह, हर तरफ फैल रही है। किसी को कहानी सुनानी या सुननी हो, अपनी लाइफ की स्टोरी बतानी हो या किसी और का इंटरव्यू लेना हो सभी की पहली पसंद Podcasting ही है। भारत में podcast सुनने वाले लोगो की गिनती Wynk, Ganna, JioSaavan, की मदद द्वारा भारत में 100 मिलियन यूजर्स हो गए है। इंटरनेशनल ब्रांड Spotify में 2 मिलियन तक के यूजर्स पॉडकास्ट सुनते है।
वर्तमान में, भारत के लगभग 40 मिलियन इंटरनेट यूजर्स में से केवल 40 मिलियन ही पॉडकास्ट सुनते हैं। हालांकि, संख्या तेजी से बढ़ रही है। 2018 में, भारत में podcast के श्रोताओं में लगभग 60% वृद्धि हुई थी।
आप भी Podcasting में अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि इस फील्ड की जड़े बड़ी तेज़ी से फैल रही है। जिसके लिए आपको ज्यादा कंटेंट, एक अच्छा माइक, ओर खुल के अपने विचारो को प्रकट करने की क्षमता होनी चाहिए। Anchor एक ऐसी ऐप है जिसमें आपको बिना किसी लागत के अपना podcasting career शुरू कर सकते हो और ये ऐप आपके कंटेंट को हर प्लेटफार्म में स्वयं ही साझा भी कर देती हैं।
Podcasting के लिए महत्वपूर्ण इक्विपमेंट्स:
1. Mike:
podcasting में करियर शुरू करने के लिए आपको चाहिए बड़ी क्वालिटी का माइक जो आपकी आवाज को अच्छे से रिकॉर्ड कर सके! शुरूआत में आप माइक को सस्ते दाम में ही खरीदे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
2. Set-up:
Podcasting करने का एहम रूल आप जब भी रिकॉर्डिंग शुरू कर तो इस बात को ध्यान में रख कर करे की आपके आस पास शांति हो! यानी की अपने ही घर में ऐसी जगह set-up लगाए जहां पर बाहरी शोर कम हो।
3. Content:
एक बार जब आप poodcasting की शुरूआत करते हैं तो इसकी कंसिस्टेंसी पर ध्यान रखे। Digitial की दुनिया में कंटेंट ही है जिसके कारण आपको फेम मिलता है, कंटेंट को अलग और हटके रखने पर जोर डाले।
4. Talkative:
अगर आप talkative हो तो आपको इस फील्ड में आगे बड़ने से कोई नहीं रोक सकता। Podcasting में जितना ज्यादा आप बोलते हो उतना ही ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
तो किस बात की wait कर रहे हो आप एक बार podcasting फील्ड में अपना हाथ आजमा कर देखें।
अब Podcasting की बात हो ही रही हैं तो ये भी जान लेते है की ये शब्द बना कैसे। कुछ लोगों के मन्न में ये कुतूहल हो सकता हैं Podcasting शब्द सुनकर तो उनके लिये हम इस शब्द की व्याख्या करते हैं।
Podcasting शब्द कहाँ से आया?
Podcasting शब्द दो शब्दों से मिलकर बना हैं Pod(Playable on demand) & Broadcasts.
पॉडकास्ट एक तरह की मीडिया (audio or Video) File होती हैं। जिसे इंटरनेट पर एक Feed के माध्यम से प्रसारित किया जा जाता है जिसे कंप्यूटर और पोर्टेबल मीडिया प्लेयर जैसे कि आइपॉड और स्मार्टफोन द्वारा चलाया जा सकता है। इस प्रक्रिया को ही पॉडकास्टिंग कहा जाता है।