क्या आप ने कभी सोचा होगा कि दिल्ली से लंदन तक का सफर बस में बैठकर भी हो सकता है, शायद नहीं ।
लेकिन ये संभव कर दिखाया है गुड़गांव की एक निजी ट्रैवलर कंपनी ने। इस ट्रैवलर कंपनी ने ‘बस टू लंदन’ नाम की एक बस लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि इस बस में बैठकर आप दिल्ली से लंदन तक का सफर 70 दिनों में पूरा कर सकते हैं। इस बस में केवल 20 यात्री यात्रा कर सकते हैं इनके साथ 4 अन्य लोग और होंगे, जिसमें एक ड्राइवर, एक एसिस्टेंट ड्राइवर, ऑर्गनाइजर की तरफ से एक शख्स और गाइड होगा। इस बस की सभी सीटें बिजनेस क्लास की होंगी।
अब हम आपको बताते हैं कि इस सफर के लिए आप के पास क्या क्या होना जरुरी है:
अगर आपको इस सफर के बारे में और ज्यादा जानना है तो आप इस website www.bustolondon.in से जान सकते है।
Thanks to information