आज दुनिया ‘Elon Musk’ को एक American entrepreneu के रूप में देखतीं है, लेकिन वो South Africa में पैदा हुये थे। उनके पिता South Africa के और माँ Canada की मूलनिवासी हैं।
जब वह 10 साल के थे तो उनके Parents का diversors हो गया था, तब उनका interest कंप्यूटर में था और एलन ने खुद से सीखा कि कंप्यूटर प्रोग्राम कैसे करते हैं और एक सॉफ्टवेयर बना दिया , इस सॉफ्टवेयर को उन्होंने 12 वर्ष की आयु में बेच दिया , उस गेम का नाम ‘ब्लास्टर’ था।
एलन मस्क के जो काम करने का दायरा हैं, वो असीमित सोच से भरा हुवा हैं। ऐसा लगता हैं जैसे की वो भविष्य में क्या होने वाला हैं पहले ही भाप लेते हैं। उनके बनाये product फ्यूचर से जुड़े हुये होते हैं।
मस्क ने कौन – कौन सी कंपनी बनाई:
1. ‘ज़िप-2’
यह Company मस्क की पहली Company थी जिसे मस्क ने अपने भाई किंबल मस्क के साथ मिलाकर 1999 में बनाई थी। इस कंपनी से संबंधित सौदे में जो पैसे मिले, उसे उन्होंने अपनी दूसरी नई कंपनी ‘एक्स डॉट कॉम’ में लगाये।
2. ‘एक्स डॉट कॉम’
‘X.com’ एक ऑनलाइन बैंक था। जिसकी स्थापना एलन मस्क ने की थी जिसे ‘eBay’ ने खरीद लिया अब इसे ‘PayPal’ के नाम से लोग जानते हैं।
3. ‘स्पेस-एक्स’
मस्क ने 2002 में प्रोफेशनल अंतरिक्ष यात्रा के लिए अंतरिक्ष यान बनाने के इरादे से अपनी तीसरी कंपनी है, स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन या स्पेसएक्स की स्थापना की।
4. ‘टेस्ला’
मस्क Tesla मोटर्स के Co-founder, CEO और Product Architect हैं, 2004 में गठित ये कंपनी इलेक्ट्रिक कारों में लगने वाले कल-पुर्ज़े और बैट्रियाँ बनाती है, जिन्हें दूसरे कार निर्माताओं को बेचा जाता है। मस्क कंपनी के उत्पादों के सभी उत्पाद विकास, इंजीनियरिंग और डिजाइन की देखरेख करते हैं।
5. ‘सोलर सिटी’
SolarCity Corporation टेस्ला, इंक की ही सहायक कंपनी है जो Solar पैनल और Solar Roof टाइल्स बनाती और बेचती है। इसकी नींव July 4, 2006 में पड़ीं।
6. ‘न्यूरालिंक’
Neuralink कॉरपोरेशन एक न्यूरोटेक्नोलोजी कंपनी है जिसकी नींव July, 2016 में एलोन मस्क और उनके सहयोगी ने मिल कर डाली थी, जिससे इम्प्लांटेबल ब्रेन – मशीन इंटरफेस (बीएमआई) बनाया गया था। इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है।
7. ‘बोरिंग कंपनी’
The Boring Company (जिसे TBC के नाम से भी जाना जाता है) एक American infrastructure और सुरंग निर्माण की कंपनी है जिसकी स्थापना एलन मस्क ने 17 दिसंबर, 2016 में की।