यहाँ पे मैं केवल उन Series & movies के बारे में बता रहा हूँ जिन्हें लॉकडाउन या अनलॉक के time में OTT (Over the top) पर प्रसारित किया गया। उस टाइम पे हम सब बोर हो रहे थे, क्योंकि हम सबने एक नई दिनचर्या जो कभी हमने सोचा भी नहीं था। हम सब उस पे चल रहे थे, हर कोई भिन्न-२ तरीको से खुद को व्यस्त करने में लगा हुआ था और अभी भी लगा हुआ हैं।
इस बोरियत से बचने के लिये और आप तक कुछ नया लाने के लिये, हमने भी OTT-प्लेटफॉर्म पे खोजबीन की तब हमें जाकर वो मूवी और सीरीज मिली, जिसे वाकई में आपको देखना जरूर चाहिए।
1. Paatal Lok:
Vedio Credit: Amazon Prime Video India
इस कहानी में जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी ने अपने चरित्र को सच से परे जाकर जिया हैं। और इस जीने की कड़ी में वो, वो कर गुजरे हैं जो शायद उन्होंने पहले कभी नहीं किया हो। सब लोगो ने बहुत ही बेहतरीन अभिनय किया हैं। कुल मिलाकर अगर कहे तो इसे आपको देखन चाहिये।
OTT Vedio Link: Paatal Lok
2. Panchayat:
Vedio Credit: Amazon Prime Video India
गाँव से जुड़ी हर एक कड़ी को जिस अंदाज में जोड़ा गया हैं, वो प्रसंशा के काबिल हैं, इसे देखते समय ऐसा लगता ही नहीं की, ये कोई वेब -सीरीज है। लगता है जैसे हर घटना वास्तव में घटित हो रही है।
OTT Vedio Link: Panchayat
3. Bandish Bandits:
Vedio Credit: Amazon Prime Video India
ये उनके लिये है जिन्हें बिल्कुल भी नहीं पता इस सीरीज के बारे में वो यहाँ से ट्रेलर देख सकते है। उसके बाद अगर आप amzon prime मेंबर हैं तो आप निचे दिए गए लिंक पे जाकर पूरी सीरीज देख सकते हैं।
आपको वाकई में मजा आने वाला हैं।
इस कहानी के हर पात्र ने अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभाते हुये, ये भी बता दिया है कि अगर आपके अंदर कोई ऐसी खास बात है। तो वो बात किसी न किसी वजह से किसी न किसी रूप में बहार आ कर रहेगी, चाहें आप उसे कितना भी छुपा लो।
OTT Vedio Link: Bandish Bandit
4. Chaman Bahaar:
Vedio Credit: Yoodlee Films
ये उनके लिये है जिन्हें बिल्कुल भी नहीं पता इस सीरीज के बारे में वो यहाँ से ट्रेलर देख सकते है। उसके बाद अगर आप amzon prime मेंबर हैं तो आप निचे दिए गए लिंक पे जाकर पूरी सीरीज देख सकते हैं।
आपको वाकई में मजा आने वाला हैं।
इस कहानी के हर पात्र ने अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभाते हुये, ये भी बता दिया है कि अगर आपके अंदर कोई ऐसी खास बात है। तो वो बात किसी न किसी वजह से किसी न किसी रूप में बहार आ कर रहेगी, चाहें आप उसे कितना भी छुपा लो।
OTT Vedio Link: Chaman Bahaar