अगर शार्क टैंक इंडिया (shark tank india) के नाम को समझें तो शायद हमें पता चलें की इसका अर्थ हैं, शार्क का जलाशय और इस जलाशय में जो शार्क हैं वो बड़ी हैं तो जाहिर हैं उनका दायरा या यूँ कह ले की इनका जलाशय बड़ा हैं। ओर ये उन shark को show में बुलाते हैं जो अभी छोटी हैं जिन्हें पता भी नहीं की वो भी shark हैं, ये उनको पहचान कर इनका दायरा बढ़ाने की कोशिश करते हैं।
ये शो Shark Tank India जब पिछले साल लॉन्च किया गया था, तब किसी ने भी ये नहीं सोचा था की ये अगले साल तक एक बड़ा Hit show होगा। इस शो ने कई नये उद्यमियों को एक सुनहरा मौका दिया हैं, एक बड़ी shark बनने का।
इस शो के प्रसारण ने चैनल की TRP तो बढ़ा ही दी, साथ में दर्शकों का बहुत ध्यान भी अपनी और आकर्षित किया है। और करे भी क्यों ना आज का युवा कुछ नया करना चाहता हैं और उसे नया करने में जो परेशानी आ रही हैं वो इस शो को देख कर सिख भी रहें हैं। हर दिन के साथ, दर्शकों की दिलचस्पी शो और उसके जजों को और जानने में बढ़ती जा रहीं हैं।
लोगों की जिज्ञासा को ध्यान में रख कर, हमने भी Shark Tank Judges से जुड़ी जानकारी ढूढ़नी शुरू की तो पता चला की ये self-made entrepreneurs करोड़पति हैं, जिनकी कुल संपत्ति सैकड़ों करोड़ है, इनकी कुल संपत्ति को आप इनका Tank या Shark Tank भी कह सकते हैं। जिन्होंने अपना पैसा व्यापार की दुनिया में काम करने के लिए लगाया है, और shark tank के माध्यम से और भी पैसा ये व्यापार में लगा रहें हैं।
ये रियलिटी प्रोग्राम, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है। इसे आप SonyLIV ऐप और YouTube चैनल पर भी देख सकते है, ये शो नवोदित उद्यमियों को अपनी कंपनी के विचारों को सफल व्यावसायिक विशेषज्ञों के एक पैनल में पेश करने के लिए आमंत्रित करता है। Shark उनके विचारों को सुनते हैं, और उनका idea अगर सही लगता हैं, तो वे उसमें निवेश करते हैं।
आइए एक नजर डालते हैं, शो के जजों पर:
1. अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)
अशनीर ग्रोवर BharatPe के Managing Director and Co-Founder हैं, जो एक भारतीय financial स्टार्टअप है जो भारत में छोटे व्यापारियों और किराना दुकान मालिकों को टारगेट करता है। UPI भुगतान के लिए इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड, कार्ड स्वीकृति के लिए भारत स्वाइप (POS मशीन), और छोटे व्यवसाय के वित्तपोषण फर्म से उपलब्ध फिनटेक समाधानों में से हैं। वह ओटीओ कैपिटल, द होल ट्रुथ, इंडियागोल्ड और फ्रंट रो में शेयरधारक हैं। माना जाता है कि उनकी कुल संपत्ति $95 मिलियन से अधिक है।
2. पीयूष बंसल (Peyush Bansal)
पीयूष बंसल Lenskart के Founder and CEO हैं। इन्होंने भारत के eyewear सेक्टर में अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Lenskart.com के द्वारा एक क्रांति ला दी है। इनकी कुल संपत्ति Rs 600 करोड़ से अधिक आंकी गई है।
3. ग़ज़ल अलघ (Ghazal Alagh)
ग़ज़ल अलघ एक भारतीय उद्यमी हैं। वह प्रसिद्ध सौंदर्य ब्रांड mamaearth की सह-संस्थापक और chief innovation officer हैं। जो की Natural baby care products की पेशकश करते है। इन्होंने प्री-सीड राउंड में यूवी हेल्थ में निवेश किया। इनकी कुल संपत्ति $20 मिलियन के आसपास है।
4. विनीता सिंह (Vineeta Singh)
विनीता सिंह Sugar Cosmetics की founder हैं। उनकी कंपनी ने भारत में 120 से अधिक शहरों में 3500+ ब्रांडेड रिटेल स्टोर के distribution नेटवर्क की बदौलत अपने पांचवें वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ से अधिक का राजस्व अर्जित किया हैं । और उनकी कुल संपत्ति का around $ 8 मिलियन के आसपास है।
5. अनुपम मित्तल (Anupam Mittal)
भारत के सबसे सक्रिय एंजेल निवेशकों में से एक People Group के founder और CEO है, जिसमें Shaadi.com, Mauj Mobile, People Pictures और Makaan.com शामिल हैं। इन्होने Sagaai.com जिसने अपनी शुरुआत 1999 में की, उसका नाम बदलकर Shaadi.com कर दिया 2001 में , यह मानते हुए कि यह एक अधिक बिक्री योग्य नाम है। अनुपम ने ElectricPe, CashBook और Lysto जैसी फर्मों में निवेश किया है। व्यवसाय के साथ-साथ, अनुपम ने बॉलीवुड फिल्मों में भी निवेश किया है और फिल्म Flavors और 99 के निर्माता हैं। वर्तमान में वह Sony LIV बिजनेस रियलिटी शो Shark Tank India में Shark investor में से एक हैं। उन्होंने बोस्टन कॉलेज से स्नातक किया। उनकी कुल संपत्ति $ 25 मिलियन में बताई गई है।
6. नमिता थापर (Namita Thapar)
नमिता थापर पुणे में स्थित एक विश्वव्यापी फार्मास्युटिकल फर्म Emcure Pharma की Executive Director हैं। नमिता थापर की कुल संपत्ति मतलब नेट वर्थ 600 करोड़ रुपए के आसपास है। वह इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ होने के साथ-साथ फिनोलेक्स केबल्स और फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य भी हैं।
7. अमन गुप्ता (Aman Gupta)
अमन गुप्ता Kellogg स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA ग्रेजुएट हैं और दुनिया के सबसे बड़े हेडफोन और ईयरबड्स निर्माता boAt के सह-संस्थापक और Chief Marketing Officer हैं। BoAt बनाने से पहले, उन्होंने CitiFinancial, KPMG और Harman International (JBL) में काम किया। वह वर्तमान में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टेलीविजन बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने और अन्य निवेशकों ने विकेडगुड प्री सीड राउंड में $340,000 का योगदान दिया। उनकी कुल संपत्ति लगभग $95 मिलियन है।